भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वक़्त की राय कर अनसुनी आपने / विनोद तिवारी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वक़्त की राय कर अनसुनी आपने
राह सुविधा भरी ही चुनी आपने

नारेबाज़ी अँधेरों की सुनते रहे
चाँदनी की व्यथा कब सुनी आपने

बीता कल याद करके न पछ्ताइए
पीर की है स्वयं दोगुनी आपने

उलझनें सलवटें दाग़ ही दाग़ हैं
अपनी चादर तो ख़ुद ही बुनी आपने

शून्य से चल के पहुँचे महज़ शून्य तक
ख़ुद को समझा था सबसे गुनी आपने