भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वक़्त को घर बुला लिया होता / चन्द्र त्रिखा
Kavita Kosh से
वक़्त को घर बुला लिया होता
कुछ तो उससे गिला किया होता
जिन्दगी भर समझ नहीं आई
मौत से सुर मिला दिया होता
इतना आगे क्यों आप ले आए
रास्ते में भुला दिया होता
सारी ख़ुशियाँ कहाँ गंवा बैठे
कोई तो नक़्शे-पा मिला होता
कुछ सलीक़ा ही आप दे जाते
दर्द को लफ़्ज़ दे लिया होता
आपसे क्या गिला किया जाए
काश! कुछ तो गिला किया होता