भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वक़्त गुजर रहा है / विष्णुचन्द्र शर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुमने क्या ट्रेन की जंजीर खींची है!
घने जंगल में ट्रेन
तुम्हारा इंतजार कर रही है।
आ भी जाओ
वक़्त गुज़र रहा है
ऊपर की टहनी में
रात काजल की झालर बाँध रही है
आओ भी...!