भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वक़्त जब राह की दीवार हुआ / अज़ीज़ अहमद खाँ शफ़क़
Kavita Kosh से
वक़्त जब राह की दीवार हुआ
कोई सैलाब नुमूदार हुआ
उस ने पेड़ों से हटा ली शाख़ें
बाग़ में से तू कई बार हुआ
मैं ने जो दिल में छुपाना चाहा
मेरे चेहरे से नुमूदार हुआ
साहिली-शाम का फैला मंज़र
कुछ लकीरों में गिरफ़्तार हुआ
रात इक शख़्स बहुत याद आया
जिस घड़ी चाँद नुमूदार हुआ