Last modified on 15 दिसम्बर 2011, at 12:15

वक़्त जीवन में ऐसा न आये कभी / अशोक अंजुम

वक़्त जीवन में ऐसा न आये कभी
ख़त किसी के भी कोई जलाये कभी

धुल है, धुंध है, शोर ही शोर है
कोई मधुवन में बंसी बजाये कभी

मेरी मासूमियत खो गई है कहीं
काश बचपन मेरा लौट आये कभी

जिसकी खातिर में लिखता रहा उम्र भर
वो भी मेरी ग़ज़ल गुनगुनाये कभी