भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वक़्त ठहर जाता है / संतोष श्रीवास्तव

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

झील की बाहों में
चाँद के आते ही
सितारों ने
सतह को चूम
लिक्खे बधाई गीत
मुस्कुरा उठे चीड़ वन
हवा की अंगड़ाई में
लरज उठी कुसुमलता
बजते रहे बांस वन
वक्त भी तो ठहर जाता है
प्रेम के विस्तार में