भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वजूद / लीलाधर मंडलोई
Kavita Kosh से
मैं इतनी अधिक सुन्दर
मेरे पीछे इतने
मैं असहाय गंदगी के दलदल में
मैंने कुछ पाने की जगह
नफ़रत की अपने वजूद से और
जब-जब आत्महत्या की कोशिश
हर बार सामने एक बूढ़ी माँ थी
और एक बहन
जो मुझसे अधिक सुन्दर थी