भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वजूद / संगीता गुप्ता

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज



आईने में
चेहरा ही नहीं
पारदर्शी हो जाता है
पूरा वजूद

जिन्दगी की
उम्र की थकन,
झुर्रियां हादसों की,
सकझ अनुभवों की,
आंखो से हंसती - छलकती करुणा,
मन का उल्लास
अपनी क्षुद्रताएं असंख्य
और
अपना पूरा विस्तार -
देख पाती हूॅं
सब एक साथ

अचकचा कर
खुद को देखती हूँ
न पहचानने की हद तक
कई बार

तुम
मुझे
मुझ से
ज्यादा जानते हो