भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वतन की आबरू देखें बचाने कौन आता है / रविकांत अनमोल
Kavita Kosh से
वतन की राह में सर को कटाने कौन आता है
वतन की आबरू देखें बचाने कौन आता है
कफ़न बाँधे हुए सर पर मैं निकला हूँ कि देखूँ तो
बचाने कौन आता है मिटाने कौन आता है
जो पहरेदार थे वो सब के सब हैं लूट में शामिल
जो मालिक हैं उन्हें, देखो जगाने कौन आता है
वतन को बेच कर खुशियाँ खरीदी जा रही हैं अब
वतन के वास्ते अब ग़म उठाने कौन आता है
वतन की ख़ाक का क़र्ज़ा चुकाने का है ये मौक़ा
चलो देखें कि ये क़र्ज़ा चुकाने कौन आता है
परायों से लुटे अपनों ने लूटा फिर भी ज़िंदा हैं
कि देखें कौन सा दिन अब दिखाने कौन आता है
लिये वो सरफ़रोशी की तमन्ना दिल में ऐ अनमोल
यहाँ अब कातिलों को आज़माने कौन आता है