भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वतन मेरा रहे आजाद बस ये काम बाकी है / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वतन मेरा रहे आजाद बस ये काम बाकी है
बहुत कुर्बानियाँ दे दीं फ़क़त अंजाम बाक़ी है

हमारी सरजमीं प्यारी हमारे दिल में है रहती
जमाने में इसे करना अभी सरनाम बाकी है

बहुत की कोशिशें हम ने जमाने को मनाने की
हसद मारों का अब होना यहाँ बदनाम बाकी है

उड़ा कर के कबूतर है अभी तो रस्म पूरी की
अमन का देना दुनियाँ को अभी पैग़ाम बाकी है

हैं दहशतगर्द हम पर ही जुलम कर के सुकूँ पाते
कहें हम को ही दहशतगर्द ये इल्जाम बाकी है

सुकूँ अपना लुटाया चैन भी कुर्बान कर डाला
शहीदों में अभी मेरा लिखाना नाम बाकी है

हुए हैं देश के टुकड़े सितम सहते पड़ोसी के
दुआओं का मगर मिलना हमें ईनाम बाकी है