भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वत्सलता / हरीशचन्द्र पाण्डे
Kavita Kosh से
आज पिन्हाई नहीं गाय
बहुतेरी कोशिश करता रहा ग्वाला
बछड़ा जो रोज़ आता था अपनी माँ के पीछे-पीछे
उससे लग-लग अलग होकर
नहीं रहा आज
देर तक कोशिश जारी रही ग्वाले की
कि थनों में उतर आये दूध
पर नहीं...
किसी की भी हों
आँखें
अदृश्यता को बखूबी जानती हैं
देने से नहीं
दूध न देने से पता चला
वत्सलता और छाती का रिश्ता!