भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वर्जना से प्रेम / सुधीर सक्सेना

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पहाड़ वर्जना है
वर्जना है पहाड़ हवा के लिए
वर्जना है बाँध
बाँध वर्जना है नदी के प्रवाह के लिए
गति के लिए वर्जना है गतिरोध,
श्वेत को बरजता है श्याम
ऊष्मा को शीत
और प्रकाश को अन्धकार

संसार की अधोगति
कि वर्जनाओं में जॊता हैसंसार
संसार में वर्जनाएँ हैं इस कदर
कि जीवन मायने वर्जनाएँ बेहिसाब

इसका विशुद्ध विलोम है प्रेम
ऐन वर्जनाओं को बरजने के क्षण से
शुरू होता है प्रेम