भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वर्जना / ऋषभ देव शर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सुनो !
चूंकि
वर्जित था मेरे लिए
तुम्हारे
अधरों की
माधुरी का पान
और
निषिद्ध था
परिचय के पहले पल से ही
तुम्हारे
नेत्रों के लावण्य का स्वाद,

झुँझलाकर एक दिन
अपने और तुम्हारे
इस
होने न होने की व्यर्थता पर
मैंने स्वयं को
काट खाया
दाँव लगा कर।

ऊँह,
मेरा मुँह
भर गया था
एक कसैलेपन से !
और तुम
खिलखिलाकर
हँस रहे थे !