भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वर्जित इच्छाओं की सड़क / अनुराधा ओस
Kavita Kosh से
वर्जित इच्छाओं की सड़क पर
कभी चलकर जरूर देखना
पाँव में कितने काँटे चुभे
जरूर देखना
देखना की कितने गहरे
धंसी है कील वर्जनाओं की
वहाँ भी चलकर देखना
जहाँ रात की रानी ने कहा होगा
अब सो जाओ मीत मेरे
जब कह सको तो कहना
अपना प्रेम, अपना हक
चल सको तो चलना
कांटों पर भी।