Last modified on 21 अप्रैल 2018, at 11:38

वर्णमाला / गुल मकई / हेमन्त देवलेकर

‘अ’ अनाड़ी
‘आ’ का लेकर डंडा
इ ई की ताने छतरी
उ ऊ के पहने जूते
ए ऐ की उड़ाती चुटैया
ओ औ के गुब्बारे बांध डंडे पर
अं की लगाए बिंदिया
अः के कंचे लेकर

दौड़ रही है
वर्णमाला
सम्पूर्ण भाषा बन जाने को