वर्णमाला / मंगलेश डबराल
एक भाषा में अ लिखना चाहता हूँ
अ से अनार अ से अमरूद
लेकिन लिखने लगता हूँ अ से अनर्थ अ से अत्याचार
कोशिश करता हूँ कि क से क़लम या करुणा लिखूँ
लेकिन मैं लिखने लगता हूँ क से क्रूरता क से कुटिलता
अभी तक ख से खरगोश लिखता आया हूँ
लेकिन ख से अब किसी ख़तरे की आहट आने लगी है
मैं सोचता था फ से फूल ही लिखा जाता होगा
बहुत सारे फूल
घरो के बाहर घरों के भीतर मनुष्यों के भीतर
लेकिन मैंने देखा तमाम फूल जा रहे थे
ज़ालिमों के गले में माला बन कर डाले जाने के लिए
कोई मेरा हाथ जकड़ता है और कहता है
भ से लिखो भय जो अब हर जगह मौजूद है
द दमन का और प पतन का सँकेत है
आततायी छीन लेते हैं हमारी पूरी वर्णमाला
वे भाषा की हिंसा को बना देते हैं
समाज की हिंसा
ह को हत्या के लिए सुरक्षित कर दिया गया है
हम कितना ही हल और हिरन लिखते रहें
वे ह से हत्या लिखते रहते हैं हर समय ।
लीजिए अब यही कविता अँग्रेज़ी में पढ़िए
Mangalesh Dabral
The Alphabet
I want to write the letter A in a language
A for Apple A for Apricot
but I start writing A for adversity A for Atrocity
I try writing B for bat or B for benevolence
but I end up writing B for brutality B for betrayal
Up until now I’ve been writing C for cat
but now C has the sound of a catastrophe in wait
I used to think D must be for daisies
lots and lots of daisies
outside houses inside houses and inside humans
but I saw that all the flowers were being carried away
to become garlands that would adorn the wicked
Someone grabs my hand and says
Write F for fear which is present everywhere
I stands for injury and L for lapse
despots snatch away our complete alphabet
they turn language into violence
society’s violence
M has been reserved for Murder
no matter how much we write Mop and Moose
they keep writing M for Murder all the time
— translated from the Hindi by Sarabjeet Garcha