Last modified on 19 जनवरी 2023, at 13:55

वर्ष, लोग और राष्ट्र / विलिमीर ख़्लेबनिकफ़ / वरयाम सिंह

वर्ष, लोग ओर राष्‍ट्र
दूरे चले जाते हैं सदा के लिए
जैसे बहता हुआ पानी ।

प्रकृति के लचीले दर्पण में
तारे जाल हैं, और मछलियाँ — हम
और देवता — अन्धकार में प्रेतात्‍माएँ ।


मूल रूसी भाषा से अनुवाद : वरयाम सिंह