भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वर्ष मास दिन याद नहीं हैं / बलबीर सिंह 'रंग'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वर्ष मास दिन याद नहीं हैं,
जिस दिन तुम धरती पर आईं;
माटी की सुबरन काया में,
ले कर पचरंगी परछाई।

वे दुर्दिन थे जब दुहिता का,
जन्म एक अभिशाप बना था;
पुरुष जन्य को प्रथा प्रकृति का,
पुण्योद्भव भी पाप बना था।

अधरों बीच ‘प्रवेश गीत’ था,
नयनों में था ‘साँझ सकारे’;
चौदह रतन उमर के ले कर,
जब तुम आई मेरे द्वारे।

रच-रच रूप तुम्हारा मैंने,
चित्र उतारा अन्तर पट पर;
कितनी बार मिले क्या जानें,
हम-तुम दोनों गंगा तट पर।

सपनों की धरती पर मैंने
नभ से ऊँचे महल बनाए;
हँसते-हँसते पतझर काटे,
रो-रो बीस बसन्त मनाए।

उर में आग लिए तुम आई,
मैं था लिए सिंधु की थाती;
तुमने आ कर और बढ़ा दी,
मेरे स्नेह दीप की बाती।

मरुथल में तुमको ले आया,
सुमुखि तुम्हारा भाग्य हठीला;
कहाँ सुभग ‘सज्जनपुर’ नगरी,
और कहाँ ये ‘ग्राम कटीला’?

तुमने निष्ठा सहित जपी है,
मेरे जीवन की गायत्री;
सत्यवान की बात न मुझमें,
पर तुम सचमुच ही सावित्री।

करता रहूँ सदा तुम जैसी,
जीवन संगिनि की पहुनाई;
देता रहे तुम्हारा साथी,
तुमको सौ-सौ जनम बधाई।