Last modified on 12 मई 2013, at 01:06

वसंत / समझदार किसिम के लोग / लालित्य ललित

 
तुम्हारी
एक
मुस्कराहट
से
मैं जी लेता हूँ
कई कई सदियां एक साथ
और
मेरे भीतर
उतर आता है
वसंत
अपनी नई सौगात के साथ