भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वहाँ ढोल ताशे बज रहे हैं / हेनरिख हायने
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
वहाँ ढोल-ताशे बज रहे हैं
हो रहा है नाच
यह विवाह है मेरी प्रिया का
दावत में गोश्त-माछ
पर यहाँ बादल फट रहे हैं
और आसमान रो रहा है
हवा भी उदास-उदास है
देखो, ये क्या हो रहा है
रूसी भाषा से अनुवाद : अनिल जनविजय