Last modified on 26 मई 2009, at 12:09

वहाँ से भी आगे हूँ / विष्णु नागर

मुझे दौड़ना आता है
और मैं वहाँ हूँ
मैं वहाँ भी नहीं हूँ
और वहाँ से भी आगे हूँ

मैं दौड़ रहा हूँ
और आकाश में हूँ
मैं बादलों के बीच हूँ
और दीख नहीं रहा हूँ
मैं हाँफ रहा हूँ
और पृथ्वी मेरे आसपास घूम रही है
और मैं गिरा
मैं गिरा
पृथ्वी की गोद में