भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वही नहीं है / नंदकिशोर आचार्य

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जिन भी आकाशों से
होकर आया है हंस
समेट कर ले आया
अपनी पाँखों में उन्हें

रह तो नहीं गईं
वे पाँखें कुछ वहीं कहीं
उन आकाशों को स्पन्दित
करती हुईं।

इस आकाश में
उतरा है
यघ जो हंस
वही नहीं है
जो उन आकाशों से
आया है होकर।