भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वही बोलता होगा सच / सदानंद सुमन
Kavita Kosh से
सच नहीं होता वह
जो बोलता हूँ मैं
और वह भी नहीं होता सच
जो बोलते हो तुम
जानता हूँ
आसान नहीं है बोल पाना
या कि सुन पाना
सच
हमारी फेहरिस्तों में
जबकि गले-गले तक शामिल हो
आयातित कम्पनियों के लुभावने विज्ञापन
आराम तलबी के नये-नये आविष्कृत
साधनों की जुगाड़ की चिंता
होना ही पड़ेगा निर्वासित
सच को
हाँ, इस नाजुक समय में
वही बोलता होगा सच
जिसके पास होगा
अपना जमीर
या नहीं तो होगा वह
सचमुच कोई फकीर!