भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वही है बस्ती, वही हैं गलियाँ / समीर परिमल
Kavita Kosh से
वही है बस्ती, वही हैं गलियाँ, बदल गया है मगर ज़माना
नए परों के नए परिंदे, नई उड़ानें, नया फ़साना
चलो भुला दें तमाम वादे, तमाम क़समें, तमाम यादें
न मैं मुहब्बत, न तुम इबादत, न याद करना, न याद आना
करीब आ के, नज़र मिला के, मुझे चुरा के चला गया वो
पता न उसका, ख़बर न ख़ुद की, भटक रहा है कोई दिवाना
दुआ किसी की बनी मुहाफ़िज़, उसी के साए में हम खड़े हैं
गुज़र चुकी है यहाँ से आँधी, मगर सलामत है आशियाना
न सुब्ह ही अब तो शबनमी है, न शाम ही अब वो सुरमई है
हवाएँ गुमसुम, फिज़ाएँ बेदम, रहा न मौसम वो आशिक़ाना