भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वही है मेरा हिंदुस्तान / राहुल शिवाय

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

जो मेरी धरा और वितान
वही है मेरा हिंदुस्तान

बालपन का वह मेरा गांव
जहाँ रहती बरगद की छांव
जहाँ पर लहराते हैं खेत
जहाँ चंदन जैसी है रेत
जहाँ सावन में गाते गीत
रोपते हैं मिलजुलकर धान

जहाँ नगपति-सा उन्नत भाल
सिंधु पदतल में भरे उबाल
जहाँ कोमल वाणी सतप्रीत
जहाँ पर शंख ध्वनी, संगीत
जहाँ पर है दधीचि का त्याग
प्राप्त है विश्व गुरु का मान

जहाँ संतों का है संदेश
भारती-गंग-यमुन का देश
जहाँ ग़ज़लों में ग़ालिब-मीर
जहाँ दोहों में अमर कबीर
जहाँ भक्तों में तुलसी-सूर
कृष्ण के भक्त जहाँ रसखान

शिवाजी, राणा-सा इतिहास
बुद्ध-नानक का ज्ञान-उजास
जहाँ जन-जन में समता-प्यार
जगत को जो माने परिवार
पिता-माता हैं देव स्वरूप
जहाँ कण-कण बसते भगवान