भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वह औरत रोक रही उसे / अनुक्रमणिका / नहा कर नही लौटा है बुद्ध

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

खिड़की खोलता हूँ
देखता है मोर गर्दन टेढ़ी कर
चीख़ता ज़ोर से
हत्यारे को फाँसी दो

हम हिसाब लगाते हैं
नहीं हिटलर मौजूदा हत्यारों से भी बुरा था
हम जेबें टटोलते हैं
हत्यारों की मदद से मालामाल होते हैं

खुली खिड़की के पार मोर
कहीं दूर चला गया है
कहीं दूर जहाँ एक औरत
आज तक ढूँढ़ रही है
एक ऐसा हिसाब है यह
जो कभी पूरी तरह हल नहीं होता
बहुत पहले खो गया पति का चेहरा

सुनो वह औरत रोक रही है उसे
जो हत्यारे के साथ खेलने निकला है।