भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वह काली स्त्री / लता अग्रवाल
Kavita Kosh से
वह काली स्त्री
दुखी है
अपनी रंगत से नहीं
जमाने के उपहास से
सो नहीं पाती रातों को
करते हैं पीछा
समाज के उलाहने
नकार दी जाती है वर पक्ष से
उम्र की दहलीज़ पर खड़ी
जज्बातों का पंछी
फड़फड़ाता है रगों में उसके
देह की गंध रात के सन्नाटे में
महुआ-सी महकती है
खींच लाती है शिकारियों को
फिर रात के अंधेरे में
बोए जाते हैं बीज
आज फैले हैं उसके आसपास
बनकर उसका प्रतिरूप
श्वेत, पीले और काले फूल।