भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वह क्या है-2 / राजकुमार कुंभज
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
वह क्या है
जो थकान में नहीं है कभी भी
सूर्य, पृथ्वी, कवि या बच्चा?
गर्भवती स्त्री से न पूछो इस बाबत कुछ भी
काँप सकती है वह
जैसे दो सिरों पर बँधी रस्सी काँपती है
समाज-सुधारकों के डर से।