भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वह छोटी-सी लड़की-3 / अमृता भारती

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

उसने धीरे से हटा दिया
माथे से सूरज को
होठों से चाँद को
नक्षत्रों की पायल उतार कर
वह चल पड़ी--

प्रकाश के नाम पर
अब केवल अग्नि थी
सर्वांग व्याप्त
और भुवन को मण्डलाकार
समाविष्ट करता एक शब्द
'बलिदान'।