वह तीसरा आदमी कौन है? / भारत यायावर
कवि धूमिल को समर्पित
एक आदमी देखता है, खोजता है,
रचनात्मक संघर्ष करता है
अपने भावों, विचारों, अनुभवों को
कल्पना की मथानी से मथकर
भाषा का सन्धान करता है
डूबता है अपने ही भीतर
और एक रचना बनाता है
एक दूसरा आदमी है
जो साहित्य मर्मज्ञ है
वह उस रचना का आस्वाद लेता है
फिर उसको अपने दिल से लगाता है
पूछो उससे तो कहेगा
वाह, भई, वाह !
ऐसी रचना है
कि बहुत-कुछ कहती है
पर कितना चुप रहती है !
गले तक लिपटती है
फिर मन में बसती है
हाय-हाय कितना बेचैन करती है
आह्लाद भरती है
बार-बार पढ़ने की प्रेरणा जगाती है
एक तीसरा आदमी है
जो न रचना करता है
जो न रचना समझता है
न वह लगाव रखता है
बस, रचना से खेलता है
सिर्फ फ़तवेबाज़ी करता है
पूरे रचना परिदृष्य पर ऐसा पसरता है
कि रचना की सांस फूलती है
वही तीसरा आदमी सभाओं में चमकता है