भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वह पूछेगा / अमृता भारती
Kavita Kosh से
वह पूछेगा
कहाँ गया वह मन
जो खिड़कियों को रोशन किया करता था
कहाँ गया वह पथ
जिस पर
तेरे पैरों के निशान थे
वह पूछेगा
कहाँ गया वह जीवन
जिसमें
एक चित्र अंकित था
शिखरों से नीचे उतरते
आकाशों का —
क्यों
स्वप्न की संचरणशील ज्योति
खो गई
यथार्थ के गलियारों में ?
वह पूछेगा
’शब्द’ की अनुगूँज से
क्यों नहीं ठिठके तेरे क़दम ?
और अब
सूखे वृक्ष की बाँह पकड़
खड़ी है तू
एक अघटित घटना-सी
वह पूछेगा ।