भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वह मुझमें / अशोक वाजपेयी
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
रक्त मुझमें है, मैं रक्त को याद नहीं करता।
अस्थियाँ मुझमें हैं, मैं अस्थियों को याद नहीं करता।
आत्मा मुझमें है, मैं आत्मा को याद नहीं करता।
वह मुझमें है, मैं उसे क्यों भूल नहीं पाता?