भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वह / अहमेद फ़ौआद नेग़्म / राजेश चन्द्र
Kavita Kosh से
थोड़े दिनों तक
वह रहता है
‘‘मार्क्सवादी‘‘
बाक़ी दिनों में
होता है वह
एक ‘‘मुस्लिमवादी‘‘
वह
क़ायम कर लेता है मैत्री
तमाम शासकों के साथ
वह धारण करता है
एक साथ
सत्रह विचारधाराओं को ।
अँग्रेज़ी से अनुवाद : राजेश चन्द्र