भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वाणी / विश्वनाथप्रसाद तिवारी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बचपन के एक सदमे में
आवाज़ खो बैठी
वह लड़की
अब दरवाज़े-दरवाज़े माँग रही है
अपनी वाणी

बच्चे किलककर हँसते हैं
जब वह रोती है गूँगी ।