भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वापसी की मांग / रामनरेश पाठक
Kavita Kosh से
प्रभू!
वापस ले लो
इन बंजर फासलों
वीरान सूखी स्थितियों
और
मेरी उठी हुई
भुजाओं के बीच से
दैवी सत्ता को
अभी मेरी छाती में
एक उछलती नदी
भरी है दोनों कूल !