भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वार्ता:जहाँ रात गिरती है / मधु शर्मा
Kavita Kosh से
जो जनाब ये किताब टाइप कर रहे हैं, वो गौर करें कि ऊपरी लाइनों में संग्रह की लाइन जैसे नीचे लिखी है वैसी होनी चाहिए:
|संग्रह=जहाँ रात गिरती है / मधु शर्मा
|संग्रह=जहाँ रात गिरती है----ये ग़लत है, इस लिंक की शक्ल लाल होगी, और एक खाली पन्ने पर ले जाएगा।