वार्ता:साहित्य में नोबेल पुरस्कार
आदरणीय महोदय
मैं कविताकोश के लिये साहित्य में नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाले साहित्यकारों का पृष्ठ बना रहा हूँ जिसमें नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाले साहित्यकार के रूप में इस पृष्ठ को बनाया है ।
यह पृष्ठ अभी निर्माण की स्थिति में है अतः इसमें संशोधन संभावित हैं । यह आवश्यक नहीं है कि साहित्य के प्रत्येक नोबेल पुरस्कार विजेता ने कविताऐं भी लिखीं हो ,
मेरी योजना इस पृष्ठ पर आने वाले साहित्यकारों में से कविताकोश के लिये उपयोगी लेखको को कविताकोश में तथा गद्यकोश के लिये उपयोगी लेखकों को गद्यकोश पर रखने की है।
आगे आप वरिष्ठ जनों का मार्गदर्शन इस योजना की दिशा निर्धारित करेगा कि समूचे संसार से प्रतिवर्ष चुनकर आने वाले एक लेखक के लिये हम कविताकोश / गद्यकोश में कम से कम एक पृष्ठ पृष्ठ दें या न दें ।
--अशोक कुमार शुक्ला 22:38, 22 अप्रैल 2012 (CDT)
भाई अशोक जी!
मेरा यह मानना है कि आप कविता कोश में सिर्फ़ नोबल पुरस्कार प्राप्त कवियों के ही अलग-अलग पन्ने बनाएँ। जो कवि नहीं है, उनके नाम नोबल पुरस्कार विजेताओं की सूची में रहे, बस। उनका अलग से पन्ना बनाने की ज़रूरत नहीं। बाक़ी सब प्रशासक को तय करना है। उनसे पूछें।
सादर अनिल
आदरणीय महोदय
साहित्य में नोबेल पुरस्कार पन्ने के मार्गदर्शन हेतु आभार --अशोक कुमार शुक्ला 12:25, 23 अप्रैल 2012 (CDT)