Last modified on 11 मार्च 2010, at 15:48

वाही मुख मंजुल की चहतिं मरीचैं सदा / जगन्नाथदास ’रत्नाकर’

वाही मुख मंजुल की चतिं मरीचैं सदा
हमकौं तिहारी ब्रह्म-ज्योति करिबौ कहा ।
कहै रतनाकर सुधाकर-उपासिनि कौं
भानु की प्रभानि कैं जुहारि जरिबौ कहा ॥
भोगि रहीं बिरचे विरंचि के संजोग सबै
ताके सोग सारन कौं जोग चरिबौ कहा ।
जब ब्रजचंद को चकौर चित चारु भयौ
बिरह चिंगारिनि सौं फेरि डरिबौ कहा ॥52॥