भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वाह-वाह / श्रीप्रसाद

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कोयल तेरी दादी माँ है
मेंढक तेरा भाई
मुरगी तेरी मामी है जो
नहीं अभी तक आई

मोरनी का होगा ब्याह
वाह, वाह, वाह, वाह

हाथी जो हैं छोटे नाना
और शेर हैं काका
भालू पापा हैं, गुस्सा कर
जाने क्यों है ताका

मोरनी का होगा ब्याह
वाह, वाह वाह, वाह

बिल्ली तेरी बड़ी बहन है
चुहिया तेरी माँसी
चुहिया खाती ताजी रेाअी
बिल्ली खाती बासी

मोरनी का होगा ब्याह
वाह, वाह वाह, वाह

कौवा तेरा संगी साथी
फूफी तेरी तोती
तुझे देखती है वह जब भी
मन में वह खुश होती

मोरनी का होगा ब्याह
वाह, वाह वाह, वाह

री कबूतरी, तू भी आना
अपना नाच दिखाना
कोयल कौवा सब आएँगे
तू भी गाना गाना

मोरनी का होगा ब्याह
वाह, वाह वाह, वाह