Last modified on 12 मई 2013, at 00:13

विचित्र स्थितियां / समझदार किसिम के लोग / लालित्य ललित

 

विचित्र स्थितियां
या
बदले हुए हालात
से
कुछ समय तक तो
खुश रहा जा सकता है
चूंकि
कुछ तिकड़मों से
आपने
अपने अनुकूल कर लिया है
या वातावरण
और खुशी भी हासिल कर ली
पर यह स्थायी नहीं
लेकिन आप हो कि
समझना नहीं चाहते
‘‘किसी काम से आए थे
आप
या
यूं ही।’’