भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

विजय दशमी / मुकेश मानस

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

राम ने पुतलों में आग लगाई
अन्याय पर न्याय ने विजय पाई
आयोजकों ने दी बधाई
लोगों ने ख़ुशी मनाई

इस धरा पर
जलाए गए रावण
कित्ते बड़े-बड़े
और हँसते रहे अन्यायी
जीवित खड़े-खड़े


रचनाकाल : 1995