भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

विजेता हत्यारा / मदन कश्यप

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जब पहली बार उसने हमारे एक पड़ोसी को मारा था
तब बेहद ग़ुस्सा आया था ।
हमने हत्यारे के ख़िलाफ़ आवाज़ें बुलन्द की थीं
और जुलूस भी निकाले थे ।

दूसरी बार जब एक और पड़ोसी मारा गया
तब मैं गुमसुम-सा हो गया था ।
घर दफ़्तर सड़क हर जगह असहाय और अकेला ।

फिर जब हमारे तीन-चार पड़ोसी एक साथ मारे गए
तब हम हत्यारों की जयकार करते हुए सड़कों पर उतर आए ।

अब मैं अकेला नहीं था ।असहाय भी नहीं ।
पूरी भीड़ थी साथ ।
हत्यारा अब विजेता बन चुका था । हमारा नायक !

(2009)