भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

विटामिन-डी / सुधीर कुमार 'प्रोग्रामर'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बैठी केॅ मत कर ही-ही
पढ़िहें चलें विटामिन-डी।
डी कमला से फेरा लागै
हड्डी-गुड्डी टेढ़ा लागै।

मछली, अंडा दूध व घी
ई मॅ बसै विटामिन-डी।
तापी-तापी भोरकोॅ सूरज
मँगनी लूट विटामिन-डी।