Last modified on 2 सितम्बर 2018, at 13:10

विदा 5- विदा के बाद का मिलना / पल्लवी त्रिवेदी

अब हम निःशब्द एक दूसरे को ताकते हैं
आंखों के उजड़े अरण्य में हर तरफ बिखरी है जुगनुओं की मृत देहें
शब्द घुमड़कर कर रह जाते हैं कंठ में पर
बरसते नहीं
होंठ लरजते हैं पर चूमते नहीं
बाहें थरथराती हैं पर गले नहीं लगातीं
उंगलियां हवा में घूम सहमकर रह जाती हैं
छूती नहीं

सारी देह स्थिर है
सारी देह कांपती है
उतरे मुख पर मुस्कान बेमौसम बारिश-सी बरस कर रह जाती है

पिछला वक्त उतर आता है कमरे की खिड़की से उचककर
जो अब भी रहता है दो प्रेमियों के बीच बेआवाज़
हम परे ठेलते हैं वक्त की बांह पकड़कर उसे
वह ढाई साल के बच्चे-सा पैर पटक शोर मचाता है
अब हम कुछ नहीं कहते उसे
वह ठीक बीच मे बैठा खेल रहा है हमारी स्मृतियों से

जैसे-तैसे उधर से बस दो शब्द निकलते हैं
'कैसी हो’
जैसे तैसे इधर से धीमा-सा उत्तर आता है
‘ठीक हूँ’
अचानक कलेजा चीरकर एक तूफान मचल उठता है और गले में हूक बनकर अटक जाता है
आंखों में संसार भर के कंकड़ भर गए हैं
‘मैं अभी आयी’
अब यही सबसे बेहतरीन तोहफा है जो हम एक दूसरे को देते हैं
चंद लम्हों का एकांत
एक दूसरे को एक दूसरे के सामने रोने की कमज़ोरी से बचाने के लिए
मजबूत दिखना अब हमारी सबसे बड़ी ज़रूरत है
 “ हम सम्भल चुके हैं,सुना तुमने... अब कोई फर्क नहीं पड़ता “
अब एक निरर्थक बहलाना ज़रूरी रस्म है
जिसे निभाते हैं हम दोनों ही शिद्दत से
हांलाकि हम अनाड़ी उसमें भी असफल हो जाते हैं
यूं भी
रोने की सहूलियत के लिए एक सीना और एक कंधा लाज़मी है
जो अब भी है पर अपना नहीं है

दो मिनिट बाद हवा में आखिरी दो शब्द घायल पंछी से फड़फड़ाते हैं
‘चलूं ?’
‘हम्म'

अब जाते हुए कोई भींचकर गले नहीं लगायेगा
कोई पांच मिनिट और ठहरने को नहीं कहेगा
कम वक्त देने की शिकायत नहीं करेगा
'दोबारा कब मिलोगे’नहीं पूछेगा
तब’साथ थे’और अब’नहीं हैं’के बीच सब-कुछ बदल गया
नहीं बदला तो सिर्फ प्रेम

ना ना... प्रेम भी तो बदल गया
पहले सुख के सतरंगी आकाश में कबूतर-सा उड़ता फिरता था
अब पीड़ा की सख्त ज़मीन पर मार खाये बच्चे-सा पैर सिकोड़े सोता है