Last modified on 4 सितम्बर 2018, at 18:15

विभाजित मन / चंद ताज़ा गुलाब तेरे नाम / शेरजंग गर्ग

कोई ग़लतफहमी जब
नहीं रहा करती है
अपने ही बारे में
तब कैसा लगता है
जान गया!

दे देना मृत्यु-रूप दण्ड सभी
मित्र मुझे
देना तुम नहीं-
दया!

सम्भवतः खो जाऊँ
जीवन से दूर कहीं
काल की गुहाओं में
संभवतः सिर्फ निखर जाऊँ मैं
हो करके और नया!