भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

विमर्श / नील कमल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वह एक दरवाज़ा है,
जिससे हो कर आता-जाता रहता है समय ।

किसी भी काल-खण्ड में वह दरवाज़ा
खुला रहता है या खोल दिया जाता है ।

जैसे खुला था त्रेता में
सतीत्व की परीक्षा के लिए -- धरती के फटने तक ।

जैसे खोला गया था,
अपने जंघा पर बैठाने का निमंत्रण देते हुए, द्वापर में
- देवता के अवतरण तक ।

दरवाज़ा नहीं जानता,
कि उसकी मज़बूती या कि आज़ादी
उसके दुर्ग बन जाने में है, जहाँ
अबाध आने-जाने पर रहती है रोक-टोक ।

दरवाज़े की मज़बूती के रास्ते में
खड़ी हैं अदम्य इच्छाएँ,
जो चाहती तो हैं बन्द करना दरवाज़े
लेकिन जिन्हें कुंडी-ताले नहीं स्वीकार ।