भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

विरोध / आभा पूर्वे

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मेरा मन
ढूंढता है
तुम्हें शून्य में
बड़ी व्याकुलता से
लेकिन तुम हो कि
मुझसे जब भी
मिलते हो
ढूंढते रहते हो
मुझमें एक आधार।