भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

विलुप्ति के कगार पर / रणजीत

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

क्यूबाई अज़गरों
साइबेरियाई पेलिकनों
और कुमाऊँनी बाघों की तरह
विलुप्ति के कगार पर आ चुकी है
ईमानदार भारतीयों की भी नस्ल
इसलिए भ्रष्याचारी नेताओं, अफसरों और
व्यापारियों की शादियों पर भी लगाओ पाबन्दी
या करवा दो उन सब की नसबन्दी
और ईमानदार मजदूरों, किसानों, कर्मयोगियों का
अभ्रष्ट औरतों से होने दो वस्ल
ताकि फिर से फल फूल सके
विलुप्ति के कगार तक पहुँची हुई
ईमानदार हिन्दुस्तानियों की यह नस्ल।