भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

विवशता / गोबिन्द प्रसाद

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


पत्ता हिलता है
तो मेरी नींद में
जाग पड़ती हैं हज़ारों चिड़ियाँ
चौंक कर
पखों को समेटे
फिर सिमटकर
सो जाती हैं मेरे सपनों में