भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

विवशता / बाल गंगाधर 'बागी'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हमें गिरेबां में झांकने का कहाँ मौका था
जब कमर में झाड़ू और गले में मटका था
बाल नाखून संग बढ़ते गये गुलामी में
मेरा दर्द इसके साथ कितना तन्हा था

मैं उठ न सका गिरके भरी जवानी में
कांपते हाथों में ठण्डा जो इतना बूढ़ा या
पगड़ी पे बाल, बाल की जगह खाल रहा
मेरा वजूद बस कुपोषण का चोला था

अस्तित्व की चट्टान खड़ी उनके रूबरू
इसी उदाहरण के साथ हमें जीना था
शाम के साथ उम्मीद की किरन ढली
‘बाग़ी’ ये मुद्दत से हमें ऐसे रौंदा था

हमारा इतिहास जलापा जो भी लिखा था
सभ्यता संस्कृति से विकसित जो उपजा था
दर्शन रण कौशल सद्भावना व समता
मिटाया अहिंसा को दर्शलन को फैलाया